बोर्गोमसिनो का क्षेत्र
“बोर्गोमसिनो रोम से 45.21.30 डिग्री अक्षांश, 4,29.0 डिग्री देशांतर पर एक सुंदर पहाड़ी में दोरा बाल्तेया की दाहिनी ओर स्थित है। इसका क्षेत्रफल 3205 एकड़ है, जो कि अतिनूतन युग क्षेत्र सहित लगभग पूर्ण रूप से डिलुवियम या बाढ़ द्वारा भरी मृदा है; इसे आधा दोरा बाल्तेया व नेविग्लियो के बीच के मैदान – लगभग पूर्णत: सिंचाई योग्य – पर तथा आधा पहाड़ी पर माना जा सकता है।
जबकि मैदान उपजाऊ है, किन्तु पूर्व से पश्चिम तक की पहाड़ी पर अनेकों अंगूर के बाग़ ही गाँव की सच्ची सँपत्ति हैं, जहाँ उत्तम वाइन का उत्पादन तथा महत्त्वपूर्ण व्यापार होता है।“
(इतिहासकार अंतोनियो बेर्तोलोत्ति, 1869)